किसान भाइयों आज वक़्त है पारंपरिक खेती को छोड़कर तकनीकि युक्त खेती करने की, जिससे की उत्पादन के साथ साथ मुनाफ़ा भी ज्यादा हो सके | आज हम आपको बताने जा रहें है कि आप किस माह में कौन सी खेती कर सकतें है और फिर लाभ उठा सकतें है |
संबंधित महीनों में उगाई जाने वाली सब्जियों का विवरण निम्नानुसार है :
जनवरी माह में उगाई जाने वाली फसलें :
राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्पन कद्दू
फरवरीमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी, अरबी, एस्पेरेगस, ग्वार...
मार्चमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
ग्वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिण्डी, अरबी...
अप्रैलमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
चौलाई, मूली...
मई माह में उगाई जाने वाली फसलें :
फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च...
जून माह में उगाई जाने वाली फसलें :
फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्डी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा...
जुलाईमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिण्डी, टमाटर, चौलाई, मूली...
अगस्तमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्स स्प्राउट, चौलाई...
सितम्बरमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली...
अक्तूबरमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्याज, ब्रसल्स स्प्राउट, लहसुन...
नवम्बरमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
चुकन्दर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, मटर, धनिया...
दिसम्बरमाह में उगाई जाने वाली फसलें :
टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्याज...
Comments
Post a Comment